मंगलवार, अप्रैल 13, 2010

मेरी असली पहचान?

मैं दलित, वंचित या पिछड़ा नहीं हूं,

मैं तय मापदंड से नीचे के आय वर्ग से भी नहीं हूं,

इसके अतिरिक्त मैं अल्पसंख्यक भी नहीं हूं,

और तो और मैं नारी भी नहीं हूं।


तो यह तय रहा कि मैं शोषक अगड़ा हूं,

मैं खून चूसने वाले पूंजीवादी वर्ग से हूं,

इसके अतिरिक्त बहुसंख्यक होने के कारण देश की सांप्रदायिक विषमताओं से मुझे कोई डर नहीं है,

और मैं नारी उत्पीड़न गिरोह का सक्रिय सदस्य हूं।


क्या मेरे इतने अपराध कम हैं मुझे सज़ा देने के लिये?

आखिर सदियों से मेरे मर्द पुरखों ने अपनी शक्ति का दुरूपयोग किया है,

मैं अभिशप्त हूं कि आरोप सहूं और सज़ा भुगतूं

खुद भी और अपने आश्रितों को भी घुटते हुये जीते देखूं

आखिर सदियों से…..


मेरे दुख झूठे हैं क्योंकि मैं हंसता दिखता हूं,

मेरा प्रलाप व्यर्थ है क्योंकि ये दिखावा है,

मुझे सज़ा मिलना ठीक ही है,

जिसे दुख होता है, वो हंस थोड़े ही सकता है।


ये किसने कहा था मुझसे मेरे बचपन में ही?

कि मर्द को दर्द नहीं होता।

ओह, तभी मुझे दर्द नहीं होता है,

या जो होता है वो दर्द नहीं कुछ और है।


बेशक मैं अपने आप को एक भारतीय मानता होऊं,

मेरी असली पहचान तो यही है कि

मैं एक अगड़ी जाति का, मध्यम आय वर्ग का मर्द हूं।


13 टिप्‍पणियां:

  1. ये किसने कहा था मुझसे मेरे बचपन में ही?

    कि मर्द को दर्द नहीं होता।

    ओह, तभी मुझे दर्द नहीं होता है,

    या जो होता है वो दर्द नहीं कुछ और है।


    Mard ko dard hota hai ya nahi...par yadi aap insaan hain to jaroor hota hoga...

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. पहचान को लेकर सराहनीय प्रयास।

    जवाब देंहटाएं
  4. हमेशा की तरह उम्दा रचना..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. अगड़े मध्यम वर्ग के दर्द को अच्छी तरह अभिव्यक्त किया है आपने।

    जवाब देंहटाएं
  6. आज आपके ब्लॉग पर पहली बार आया और आपका मुरीद हो गया...आप की भाषा शैली और विचार मुझे बहुत अलग और अच्छे लगे...मैंने देखा है के अपनी फिल्मों और साहित्य की रूचि भी कमोबेश एक जैसी ही है...अपने जैसे सरफिरों से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है :))
    गमन फिल्म का गीत सुनकर आनंद आ गया...शहरयार साहब को सलाम.
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  7. यही सब तो मै हूं . मेरे लिये लिखने पर बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  8. अपना दर्द बयाँ करने से हमेशा रह जाता है यह वर्ग ! यह आवाज़ आपने दी इसे ! बेहतरीन ! आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  9. आह! वाह! बेहतरीन अभिव्यक्ति!

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बहुत धन्यवाद ! मेरे ब्लॉग पर आने के लिए और अपनी टिपण्णी छोड़ने के लिए ! आप ज़रूर आइयेगा, आपका हमेशा स्वागत है ! अपनी टिपण्णी और सुझाव देना मत भूलियेगा ! आपकी यह कविता मुझे अच्छी लगी क्यूंकि इस मनोव्यथा को मैं भली भांति जानता हूँ ! जो कहना मुश्किल है उसे शब्दों में असरदार तरीके से कह पाने के लिए बधाई ! आप का लेखन हमेशा देखना पसंद करूंगा ! लीजिये मैं तो आपके ब्लॉग का follower बन गया !

    जवाब देंहटाएं
  11. संजय जी.....नमस्कार...

    सबसे पहले तो माफ़ी चाहूँगा... क्या करूँ.... टाइम ही नहीं मिल पाता है.... मन ऐसा हो रहा है कि जल्दी से जल्दी लखनऊ पहुंचूं....आपकी बेहतरीन अभिव्यक्ति के साथ सुन्दर प्रस्तुति दिल को छू जाती है.... अभी जब तक बाहर हूँ.... तब तक थोड़ी अनियमितताएं बनी रहेगीं..... Plz bear wid me till then... .. आपकी यह पोस्ट भी बहुत अच्छी लगी..... विडियो देख रहा हूँ.... आपका कलेक्शन बहुत ही लाजवाब्ब होता है..... यह विडियो भी हमेशा की तरह ..... वन ओफ दी बेस्ट है.....

    सादर

    महफूज़....

    जवाब देंहटाएं
  12. लक्षणा और व्‍यंजना, प्रतीक और बिंब की तो कविता होती है, प्रभावी भी, लेकिन सीधी सच्‍ची बात कितनी असरदार होती है, (कविता है या नहीं, समीक्ष‍क तय करें.) दिखी.

    जवाब देंहटाएं
  13. राहुल जी के सौजन्य से आपकी ये कविता पढ़ी. हमें तो सच में पता नहीं था कि आप कवि भी हैं. बधाई अच्छी कविता के लिए.

    जवाब देंहटाएं

सिर्फ़ लिंक बिखेरकर जाने वाले महानुभाव कृपया अपना समय बर्बाद न करें। जितनी देर में आप 'बहुत अच्छे' 'शानदार लेख\प्रस्तुति' जैसी टिप्पणी यहाँ पेस्ट करेंगे उतना समय किसी और गुणग्राहक पर लुटायें, आपकी साईट पर विज़िट्स और कमेंट्स बढ़ने के ज्यादा चांस होंगे।