शुक्रवार, नवंबर 05, 2010

दिये जलते हैं, फ़ूल खिलते हैं.............

तमस पर प्रकाश की विजय के इस शुभ पर्व पर सभी ब्लॉग मित्रों को हार्दिक शुभकामनायें। आप सबकी प्राप्त और अप्राप्त शुभकामनाओं के लिये बहुत धन्यवाद। पिछले कुछ महीनों में आप सबसे हुये परिचय ने बहुत कुछ दिया है, जिसका प्रत्युत्तर देना अपने वश का नहीं। अपने अंदर का अंधेरा कुछ कम कर सका तो मेरी तो दीवाली वही होगी, और मुझे यकीन है कि मैं कर लूंगा - इतने शुभचिंतक जो हैं मेरे।
ईश्वर से यही कामना है कि आप सबको, आपके परिवार को, इष्ट मित्रों को  हर प्रकार से सुख, सम्रुद्धि और स्वास्थ्य दे। आने वाला समय आप सबके लिये शुभ हो।

p.s. १. एक डायरी में एक रचना पढ़ी थी, आज के मौके के मतलब की। सोचा था वही लिख कर इम्प्रैस करूंगा आप सबको। सुबह से वो डायरी नहीं मिली।
       २. एक घंटे से तस्वीर टांगने की कोशिश कर रहा हूँ, वो नहीं लगी।
तो जी, फ़त्तू ऐंड फ़्रैंड्स की तरफ़ से सीधे सादे शब्दों में ’हैप्पी दीवाली’ स्वीकार करें। गाना सुन लें, जब भी टाईम लगे।




27 टिप्‍पणियां:

  1. संजय जी दीपावली की शुभकामनाएं। क्‍या संयोग है‍ कि जो गाना आपने लगाया है उसके चक्‍कर में मैं एक बार पांच सौ रूपए की शर्त हार बैठा था। हालांकि जुआ खेलना और शर्त लगाना अपनी फितरत नहीं रही, पर कुछ बात ऐसी हुई कि शर्त लगा बैठे। मुझे अपने फिल्‍मी ज्ञान पर बहुत भरोसा था। बात यह थी कि मैं कह रहा था कि यह गाना दोस्‍ती फिल्‍म का है और सामने वाली पार्टी कर रही थी कि नहीं यह गबन फिल्‍म का है। बात सही थी।

    जवाब देंहटाएं
  2. इस दीपावली के शुभ अवसर पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. बढ़िया गीत..दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  4. ..
    : : दीपावली के शुभ अवसर पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें : :
    ..

    जवाब देंहटाएं
  5. गबन का ये गाना मैं कई बार देख चुका हूँ। अच्छा लगता है इस तरह के गीतों को सुनना देखना।

    कहीं कहीं आज के जमाने में इसके कुछ दृश्य बचकाना लग सकते हैं जेसे कि एक बाघ प्रजाति के पुतले को ढक कर फिल्म के हीरो के सामने लाना और उसे अचानक डराना....लेकिन अपने समय में इनका भी लुत्फ होगा ही :)

    जवाब देंहटाएं
  6. दीप पर्व पर हार्दिक मंगल कामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  7. ये गाना तो मेरा फेवरिट है जी ... सुनवाने के लिए शुक्रिया...
    दीपावली के शुभ अवसर पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  8. दीपावली के शुभ अवसर पर आपको सपरिवार बधाई व हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  9. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  10. mere fav gaane ke liye shukriya.. uncle podger ne tasveer lagaayi ki nahin????

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए ....

    जवाब देंहटाएं
  12. डायरी खोजिये,मिलेगी जरूर क्योंकि जिन खोजा तिन पांईयां........!दीपवली और नये मौसम और साल की शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  13. प्यारा गीत और आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  14. आप जी को और आपके फत्तू जी को भी ’हैप्पी दीवाली’ जी!

    जवाब देंहटाएं
  15. डायरी मिलनी ज़रूरी है। जोर शोर से ढूढ़िए।
    शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  16. @ राजेश उत्साही जी:
    शर्त हारने वाले दिल जीतने में माहिर होते हैं साहब। कोई महंगा नहीं रहा होगा सौदा - पांच सौ में:)

    @शेखावत जी, संगीता पुरी मैडम, भारतीय नागरिक जी, प्रतुल भाई:
    शुभकामनाओं के लिये हार्दिक आभार।

    जवाब देंहटाएं
  17. @ सतीश पंचम जी:
    भाईजी, समय समय की बात है। वैसे तो आज के समय में इस गीत की भावनायें भी बचकानी सी ही लगती हैं, किसी यंग्स्टर से पूछ कर देखियेगा। दिल की जगह दिमाग से ज्यादा काम लेने लगे हैं अब हम सब।

    @ सक्सेना जी, अली साहब, इन्दानील दादा और वर्मा जी:
    शुभकामनाओं के लिये हार्दिक आभार।

    जवाब देंहटाएं
  18. @ गौरव:
    शुक्रिया दोस्त।

    @ सम्वेदना के स्वर:
    चचा छक्कन से तस्वीर नहीं टंगी जी, फ़िर मारेंगे कभी टिराई:)

    @ मजाल साहब, धीरू सिंह जी:
    शुभकामनाओं के लिये हार्दिक आभार।

    @ ktheLeo:
    जरूर खोजेंगे साहब, मिलना न मिलना उसका काम, अपना काम जरूर करेंगे। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  19. @ स्मार्ट इंडियन:
    हमारी तरफ़ से और हमारे फ़त्तू की तरफ़ से ’थैंक्यू वैरी वैर मच’ जी।

    @ प्रवीण पाण्डेय जी, गिरिजेश जी:
    बहुत बहुत धन्यवाद आपका।

    जवाब देंहटाएं
  20. हम तो गीत सुन कर ही इम्प्रेस हो गये। अगली पोस्ट के लिये डायरी ढूँढ लेना। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  21. @ निर्मला कपिला जी:
    मैडम जी, धन्यवाद आपका। डायरी तो मिल ही जानी है, जहां एक बार ये कह दिया कि उसमें मेरा लिखा कोई पुराना पत्र है, डायरी तो सातवें पाताल में से मिल ही जानी है। लेकिन वो आखिरी रिकोर्स होगा।
    आपकी बात में थोड़ा सा परिवर्तन कर देता हूँ, अगली दीवाली पोस्ट के लिये डायरी का इंतजाम कर लूंगा। आशीर्वाद बनाये रखियेगा।

    जवाब देंहटाएं
  22. "एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों
    ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों । "

    वाकई, प्यार की मार काफी असरकारक होती है।

    जवाब देंहटाएं
  23. भाईजी, समय समय की बात है। वैसे तो आज के समय में इस गीत की भावनायें भी बचकानी सी ही लगती हैं, किसी यंग्स्टर से पूछ कर देखियेगा। दिल की जगह दिमाग से ज्यादा काम लेने लगे हैं अब हम सब।

    जवाब देंहटाएं
  24. ईश्वर से यही कामना है कि आप सबको, आपके परिवार को, इष्ट मित्रों को हर प्रकार से सुख, सम्रुद्धि और स्वास्थ्य दे। आने वाला समय आप सबके लिये शुभ हो।

    p.s. १. एक डायरी में एक रचना पढ़ी थी, आज के मौके के मतलब की। सोचा था वही लिख कर इम्प्रैस करूंगा आप सबको। सुबह से वो डायरी नहीं मिली।
    २. एक घंटे से तस्वीर टांगने की कोशिश कर रहा हूँ, वो नहीं लगी।
    तो जी, फ़त्तू ऐंड फ़्रैंड्स की तरफ़ से सीधे सादे शब्दों में ’हैप्पी दीवाली’ स्वीकार करें। गाना सुन लें, जब भी टाईम लगे।

    जवाब देंहटाएं

सिर्फ़ लिंक बिखेरकर जाने वाले महानुभाव कृपया अपना समय बर्बाद न करें। जितनी देर में आप 'बहुत अच्छे' 'शानदार लेख\प्रस्तुति' जैसी टिप्पणी यहाँ पेस्ट करेंगे उतना समय किसी और गुणग्राहक पर लुटायें, आपकी साईट पर विज़िट्स और कमेंट्स बढ़ने के ज्यादा चांस होंगे।