मेरे कम्प्यूटर पर कल से ब्लॉगस्पॉट पर कोई भी ब्लॉग नहीं खुल पा रहा है। सिर्फ़ cached copy खुलती हैं, वो भी कभी हां और कभी न। जबकि वर्डप्रेस, याहू और जीमेल वगैरह बखूबी काम कर रहे हैं। एग्रीगेटर्स पर नई पोस्ट्स देखकर लग रहा है कि ये समस्या सब के साथ नहीं है(जलन और बढ़ गई है अपनी)। कहीं कमेंट करना भी दुश्वार हो गया है। तीन तीन, चार चार बार कमेंट करते हैं फ़िर भी पता नहीं चलता कि यहां से तो चला गया, पर उधर पहुंचा कि नहीं। सारे हिन्दी वाले ब्लॉगर्स(जिनसे अपना लेनदेन का व्यवहार है) अपनी अपनी पोस्ट पर एक कमेंट हमारा मान लेना, हमारी तो जैसे गुजरेगी सो देखी ही जायेगी। वैसे हो सकता है इतना बड़ा पुण्य(टिप्पणी महादान) करने के बाद कोई हमें भी इस संकट से निकाल दे और हमारी राहु दशा भी टल जाये।
हा हा हा।
टिप्पणी करने की टेस्टिंग करना हो तो हमारा ब्लॉग उपलब्ध है आपकी सेवा में. संकोच न करियेगा, प्लीज!! आप बहुत संकोची स्वभाव के हैं. :)
जवाब देंहटाएंwaah Sameer ji...waise main bhi kataar me hun :D
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआज मो सम कौन होने का मर्म सामने आ गया !हा हा !
जवाब देंहटाएंvirus ka problem ho sakta hai, kisi acchhe jaankaar se salaah lijiye ...
जवाब देंहटाएंकुछ सलाहें, शायद कुछ काम आयें.
जवाब देंहटाएं१. एक अच्छा सा एंटी-वाइरस प्रोग्राम चलाओ
२. माइक्रोसोफ्ट/विन्डोज़ अपडेट चलाकर os अद्यतन करो.
३. फ्लैश, जावा, अडोबी ऐक्रोबैट आदि को अद्यतन करो.
४. गूगल क्रोम इंस्टाल करके उसे ही प्रयोग करो.
५. ऐसे ब्लॉग या साइटों पर न जाओ जिन पर क्लिक करने से कोई पोप-अप विज्ञापन खुलते हैं.
लोकल इंटरनेट सेवा प्रदाता की समस्या होगी, जो एकाध दिन में ठीक हो जाना चाहिए. त्वरित निदान हेतु ओपन डीएनएस (http://www.opendns.com/start/) का बेसिक फ्री सर्विस अपना कर देखें.
जवाब देंहटाएंअब कैसा चल रहा है?
जवाब देंहटाएंयह समस्या मेरे साथ भी हो रही है. पिछले तीन दिन से ऐसा हो रहा है. एक बार तो गूगल क्रोम डिलीट करके वापस इंस्टाल किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पाबला जी ने बताया है कि ऐसा प्राइवेट इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के साथ हो रहा है. मुझे उनकी बात सही लग रही है.
जवाब देंहटाएंयह सिर्फ आपकी ही नहीं बहुत से ब्लोगरों के साथ दिक्कत है ! मैं भी लैपटॉप पर प्राब्लम फेस कर रहा हूँ शनिवार से, आप डटकर या इन्टरनेट सर्विसेस किस प्रदाता की ले रहे है ?
जवाब देंहटाएंअबकि बार जब सब कुछ ठीक हो जाये तो ताऊ के ब्लाग पर १०१ टिप्पनीयां कर देना फ़िर ऐसी समस्या भविष्य मे कभी नही आयेगी. टेस्टेड फ़ार्मुला है.:)
जवाब देंहटाएंरामराम
टिप्पणी भेजें और पता न चले कि छपी या नहीं छपी तो कब्ज़ का एहसास होता रहता है. ऐसे में निपटान की सनातनी मुद्रा में बैठकर ब्लॉग देवता का ध्यान लाभकारी बताया गया है .
जवाब देंहटाएंयह अब सामान्य है ।
जवाब देंहटाएंhttp://raviratlami.blogspot.com/2010/05/blog-post_25.html
जवाब देंहटाएंये रहा जी लिंक
प्रणाम
@ all above
जवाब देंहटाएं-----------
लोग कहते हैं कि ये ब्लॉग की दुनिया बहुत गड़बड़ है, हम नहीं मानते जी कि ये दुनिया हमारी दुनिया से कुछ अलग है।
मुसीबत के समय हमने आवाज लगाई थी, मजाक में ही, जिनसे हमारा टिप्पणियों का व्यवहार चल रहा था। ऐसे समय में आप सब सुधीजनों ने अपने अपने ढंग से सहारा दिया।
अब सब ठीक है, आभार ले लो जी सारे।
और ताऊ, फ़िरौती मांगते समय सामने वाले की हैसियत तो देख लिया करो? इतनी तो अब तक छ महीने में हमारे ही न इकट्ठी हुई हैं, जो थारे ब्लॉग पर दे आयें। अपना तो अकेला प्लस प्वाईंट ही यही है कि शनि भी हमारा क्या उखाड़ेगा?
हम धमकी में नहीं आ रहे, वैसे ही प्यार से दे आयेंगे :)
टिप्पणी देख कर लगता तो नही कोई प्राब्लम है .....
जवाब देंहटाएं